
11 लाख रुपए के गांजे के पौधे जब्त, आरोपी फरार
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
मनावर । धार जिले के मनावर तहसील में ग्राम दसवीं के भूरीबयडी़ के खेत से पुलिस ने 11 लाख रुपए के 130 गांजे के हरे पौधे जब्त किए हैं, जबकि आरोपी भागने में सफल हो गया।
एसडीओपी मोनिका सिंह के निर्देश पर टीआइ ईश्वर सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्राम दसवीं के भूरीबयडी़ निवासी रामसिंह भवेल के खेत से अवैध मादक पदार्थ गांजे के 130 हरे पौधे,जिनका कुल वजन 220.8 किलोग्राम था, को जब्त किया। उक्त गांजे की कीमत लगभग 11 लाख रुपए आंकी गई है।
फरार आरोपी रामसिंह पिता नारायण भवेल की गाँव में तथा आसपास तलाश की जा रही है। उक्त कार्रवाई में टीआई ईश्वरसिंह चौहान, एसआई मनोज पाटीदार, प्रधान आरक्षक सुरेश बडोले, राहुल बांगर, राधामोहन कटारे आदि का का सराहनीय सहयोग रहा।





