Cannabis Seized : साढ़े 4 क्विंटल भांग जब्त, गोली बनाकर बेचने की तैयारी, पर पकड़ाया!

जब्त भांग की कीमत लगभग 1,37,700 रुपए बताई गई

583

Cannabis Seized : साढ़े 4 क्विंटल भांग जब्त, गोली बनाकर बेचने की तैयारी, पर पकड़ाया!

Indore : परदेशीपुरा पुलिस ने गुरुवार को सूचना तंत्र से मिली जानकारी के आधार पर एक युवक को सूखी भांग की अफरा तफ़री करने से पहले ही धरदबोचा। पकड़ा गया आरोपी भांग की गोली बनाकर बेचने की फिराक में था। शाम को सूचना मिली कि, क्लर्क कॉलोनी मकान नंबर 320 में एक युवक एक कमरे में सूखा भांग एकत्र कर उसे बेचने की तैयारी में है।

इस सूचना पर थाना परदेशीपुरा के उपनिरीक्षक माधव भदोरिया, अजय कुशवाहा ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। फिर सूचना पर कार्य करने के लिए एक टीम लेकर क्लर्क कॉलोनी के लिए रवाना हुए। बताए स्थान पर शंकास्पद स्थिति में पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा। उसने अपना ऋषभ पाटनी पिता महावीर पाटनी उम्र 32 वर्ष निवासी तिरुपति कॉलोनी नगर का बताया। युवक के कमरे की तलाशी लेने पर वहां अलग अलग छोटे-बड़े बोरों में रखी सूखी भांग मिली। युवक से पूछताछ करने पर उसने भांग की गोलियां बनाकर बाजार में विक्रय करने की योजना बताई। जबकि, पूछताछ करने पर इस तरह भांग को रखने के संबंध में कोई वैध प्रपत्र, लाइसेंस आदि नहीं होना बताया।

अलग-अलग सभी बोरों का वजन करने पर 12 बोरियों में 459 किलो 200 ग्राम (साढ़े 4 क्विंटल) सूखी भांग प्राप्त हुई। उसे धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया। जब्त भांग की कीमत लगभग 1,37,700 रुपए बताई गई है। भांग जब्ती की इस कार्यवाही में परदेशीपुरा थाने के उप निरीक्षक माधव भदौरिया, अजय कुशवाहा और उनकी टीम महिला उपनिरीक्षक उषा पंवार, प्रधान आरक्षक (कार्य) आशीष, आर जयप्रकाश शुक्ला, गौरव शर्मा, अनूप तिवारी एवं महिला आरक्षक दीक्षा शेखावत की सराहनीय भूमिका रही।