Cannes 2023: कान्स के रेड कार्पेट पर खुबसूरत अंदाज में पहली बार सारा अली खान

2031

Cannes 2023: कान्स के रेड कार्पेट पर खुबसूरत अंदाज में पहली बार सारा अली खान

76वें कान्स कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज फ्रेंच रिवेरा में मंगलवार को हो चुका है। दुनिया के इस सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस शामिल हो रही है, जिनमें से कई पहली बार यहां पहुंच रही हैं। कान्स में डेब्यू करने वालों में अनुष्का शर्मा से लेकर मानुषी छिल्लर और सारा अली खान भी शामिल हैं।

कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर पहले ही दिन सारा अली खान पहुंचीं और उनके लुक ने हर किसी को चौंका दिया है।विदेशी रेड कारपेट पर सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई। इस मौके पर एक्ट्रेस ने अबू जानी का डिजाइन किया लहंगा पहना। सारा आइवरी क्रीम कलर के लहंगा में बेहद खूबसूरत लग रही है, जिसके साथ उन्हें सर पर दुपट्टा भी कैरी किया है।

17 05 2023 sara ali khan 23414649

Cannes 2023 के रेड कार्पेट से सारा अली खान की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में सारा इंडियन अवतार में दिख रही हैं। सारा ने विदेश में आयोजित इस फिल्म फेस्टिवल में अपने देसी अंदाज का जादू चला दिया।

347076594 5656904564409503 2233127493137011778 n

सारा अली खान का जीवन परिचय। Sara Ali Khan biography in hindi - ApnisiBaatey

सारा ने कान्स में दिखाया इंडियन ब्राइडल लुक

‘केदारनाथ’ एक्ट्रेस सारा इस मौके पर अबू जानी के डिजाइनर लहंगे में दिखीं और उनका ये लुक ब्राइडल लुक जैसा नजर आया। इसके साथ सारा ने काफी कम मेकअप और बेहद कम जूलरी पहन रखी थी। सारा की तस्वीरों पर लोगों ने ढेर सारे कॉमेंट किए हैं।

Cannes 2023 Sara Ali Khan In Desi Bride look