

लोक निर्माण विभाग के 8 संभागों के इंजीनियरों को कैपेसिटी बिल्डिंग का प्रशिक्षण
भोपाल:मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग के आठ संभागों के सभी इंजीनियर आज कैपिसिटी बिल्डिंग का प्रशिक्षण लेंगे। एक साथ अलग-अलग स्थानों पर यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।राजधानी भोपाल के प्रशासन अकादमी में नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के इंजीनियरों का प्रशिक्षण होगा। विशेषज्ञ विक्रांत सिंह तोमर इंजीनियरों को बेहतर काम करने के गुर सिखाएंगे।
लोक निर्माण विभाग के ईएनसी केपीएस राणा ने बताया कि प्रदेश के आठ संभागों में बीएंड आर, पीआईयू, एमपीआरडीसी, आरडीसी, और एमपीबीडीसी के उपयंत्री से लेकर अधीक्षण यंत्री तक के अधिकारियों को राजस्व संभाग स्तर पर शनिवार को आधे दिन का प्रशिक्षण दिया जा हा है। सभी मंडल और संभागों के इंजीनियर इस प्रशिक्षण में शामिल होंगे। इंजीनियरों की क्षमताओं को किस तरह बढ़ाया जाए। सड़क, भवन और अन्य निर्माण कार्य बेहतर गुणवत्ता के साथ कैसे हों और सारे काम समय पर कैसे पूरे हो। इनके लिए विभिन्न स्तर पर डीपीआर जारी करने से लेकर निर्माण के दौरान और गुणवत्ता की जांच और काम पूरा होंने पर निर्माण कार्यो का परीक्षण और काम के बार परफारमेंस गारंटी अवधि में कामों का निरीक्षण और बेहतर कैसे किया जाए। प्रदेश में सड़क, पुल, पुलिया के काम कैसे बेहतर हो यह सब इन इंजीनियरों को सिखाया जाएगा।