Capt Amrinder May Replace Koshyari: क्या अमरिंदर सिंह होंगे महाराष्ट्र के राज्यपाल?
नई दिल्ली: नई दिल्ली के सियासी गलियारों में इस बात को लेकर भारी चर्चा है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह महाराष्ट्र के नए राज्यपाल बनाए जा सकते हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इस्तीफा देने की इच्छा व्यक्त की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमरिंदर सिंह को कोश्यारी के स्थान पर केंद्र नया राज्यपाल नियुक्त कर सकता है।
बता दें कि छत्रपति शिवाजी को लेकर एक टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के बाद कोश्यारी के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन हुए थे और यही कारण है कि वे अपने इस्तीफा देने का मन बना चुके हैं। अपनी इस भावना से वे हाईकमान को अवगत भी करा चुके हैं।
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के परिवार में उनकी पत्नी को छोड़कर सभी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर चुके है।
यह माना जा रहा है कि अमरिंदर सिंह को बीजेपी महत्व देना चाहती है ताकि उसका लाभ उन्हें पंजाब में मिल सके जहां उनकी जड़े खिसकती जा रही है।