Captain Prakash Gupta: इंदौर शहर ने खोया एक जाँबाज़ पूर्व IAS अधिकारी

159
Captain Prakash Gupta

Captain Prakash Gupta: इंदौर शहर ने खोया एक जाँबाज़ पूर्व IAS अधिकारी

राष्ट्रपति के उत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित होने वाले देश के एक मात्र अधिकारी

पूर्व IAS अधिकारी सी बी सिंह की विशेष प्रस्तुति

इंदौर: कैप्टन प्रकाश चंद्र गुप्ता (IAS Retd.) सिविल सर्विसेज़ में अपनी बहादुरी एवं निडरता के लिए राष्ट्रपति के उत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित होने वाले देश के एक मात्र अधिकारी रहे है।

कैप्टन गुप्ता ने अपने जीवन की शुरुआत कठिन संघर्षों से की। वे एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से उठकर आये और अपने जीवन के शुरुआती दौर में इमरजेंसी कमीशन के द्वारा भारतीय सेना में देश की सेवा की। सेना की सेवा के पश्चात उन्हें कॉर्पोरेट जॉब्स के कई अवसर प्राप्त हुए, किंतु शुरू से ही लोगों की मदद करने का जज्बा उन्हें सिविल सर्विसेज़ में ले आया। उनका कार्य क्षेत्र मुख्यत: इंदौर रतलाम, भोपाल एवं उज्जैन रहा।

20th मार्च 1979 को रतलाम कलेक्ट्रेट पर 400 से अधिक सांप्रदायिक ताकतों द्वारा पत्थरबाज़ी एवं घेराव कर दिया था। उन तत्वों को अपनी बहादुरी एवं चतुराई से कैप्टन गुप्ता ने अपनी जान जोखिम में डाल कर अकेले सम्भाला। इस बहादुरी के कार्य के लिये मध्य प्रदेश शासन ने उनका नाम राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु अग्रेषित किया एवं उन्हें एक बड़ी अप्रिय घटना को टालने एवं उनकी सूझबूझ की प्रशंसा हेतु उन्हें उत्तम जीवन रक्षा पदक प्रदान किया।

Also Read: The Farmer And His Companions Found A 7 Carat 44 Cent Diamond: किसान और उसके साथियों को फिर मिला 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा, 20 लाख रुपए है कीमत, पहले भी मिल चुके है कई हीरे

सन 1980 के सिंहस्थ के सफल संचालन में निगमायुक्त के तौर पर उनकी भूमिका की राज्य शासन ने प्रशंसा की।

1984 में इंदिरा गांधी जी की हत्या के बाद कैप्टन गुप्ता ने जिस बहादुरी से अप्रिय घटना, जिससे शहर में जान माल की क्षति की रक्षा की, तत्कालीन मुख्यमंत्री ने उन्हें उनके निवास पर आकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

उनकी बहादुरी, सूझबूझ एवं कर्मठ कार्य शैली से उनके मातहत कर्मचारी, अधिकारी एवं जनता ही नहीं अपितु उनके वरिष्ठ अधिकारी एवं राजनीतिज्ञ भी क़ायल थे।

उनके सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से मधुर संबंध रहे हैं। वो जीतने कठोर अधिकारी के रूप में जाने जाते थे, उतने ही मित्रता एवं आम जनता के लिए संवेदनशील थे। उनकी समाज के सभी वर्गों में बहुत अच्छी पैठ थी।

Also Read: Theft in Mobile Shop: मोबाइल की दुकान पर चोरों का धावा, दीवार तोड़कर 4 लाख से अधिक के मोबाइल और एक्सेसरीज चोरी, चोरों के चेहरे CCTV में कैद

वे इंदौर के ऐसे अधिकारी थे जिन्हें इंदौर शहर की नब्ज की पहचान थी। उनके कार्यकाल में शहर में विभिन्न योजनाओं पर कार्य हुआ है जो हमेशा याद रखा जाएगा। कैप्टन गुप्ता का निधन 14 नवंबर 2024 को इंदौर में हुआ।

उन्होंने परिवार, समाज एवं इंदौर का नाम सम्पूर्ण देश में रोशन किया। ऐसी विलक्षण प्रतिभा के धनी कैप्टन प्रकाश चंद्र गुप्ता को विनम्र श्रद्धांजलि…..

WhatsApp Image 2024 11 16 at 19.40.43

मीडियावाला परिवार भी दिवंगत कैप्टन गुप्ता को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है….