Car Accident: तीन जवानों के साथ कार चालक की मौत

764

*परा निधेश भारद्वाज की रिपोर्ट*

मुरैना- उत्तरप्रदेश की एक निजी कार की अलसुबह ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें उत्तरप्रदेश पुलिस के तीन जवानों के साथ ही कार चालक की मौत हो गई, जबकि एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के इगलासा थाने से किसी चोरी के केस में आरोपी की तलाश में सब इंस्पेक्टर मनीष सिंह के नेतृत्व में एक हेड कॉन्स्टेबल एवं दो कॉन्स्टेबल ग्वालियर जा रहे थे। जबकि निजी ड्राइवर गाड़ी चला रहा था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के इगनासा से पुलिस फोर्स ग्वालियर जा रहा था। इसी दौरान आगरा-मुम्बई नेशनल हाईवे पर बानमौर औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी के सामने ही एक डंपर चल रहा था। बताया जा रहा है कि डंपर द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने से पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर पीछे से डंपर में घुस गई। जिसके चलते सब इंस्पेक्टर मनीष चौधरी, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और कॉन्स्टेबल पवन चाहर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी को चला रहे ड्राइवर की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। कॉन्स्टेबल रामकुमार को गंभीर हालत में ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मुरैना पुलिस द्वारा अलीगढ़ पुलिस को सूचना दे दी गई है।