Car Accident Of Minister: विश्वास सारंग की कार का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे मंत्री 

1088

Car Accident Of Minister: विश्वास सारंग की कार का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे मंत्री 

भोपाल: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की कार का कल देर रात टीकमगढ़ से भोपाल आते वक्त एक्सीडेंट हो गया। सारंग टीकमगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री हैं और विकास यात्रा में भाग लेने के लिए टीकमगढ़ गए हुए थे। देर रात जब वे प्रभार जिला टीकमगढ़ से लौट रहे थे तब डिवाइडर से कार टकराने से हादसा हो गया। इस दुर्घटना में मंत्री विश्वास सारंग बाल-बाल बच गए हैं।

बताया गया है कि हादसे के वक़्त मंत्री सारंग के साथ परिवारजन भी थे।

बताया गया है कि यह दुर्घटना सागर और माल्थोन के बीच हुई।सारंग को भी हल्की फुल्की चोट आने के समाचार हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ से भोपाल लौटते समय सागर – मालथौन के बीच डिवाइडर से टकरा कर 200 मीटर तक कार घिसटती गई । दुर्घटनाग्रस्त कार को बाद में टो किया गया।