Car Accident: MP के सागर में थाना प्रभारी कार एक्सीडेंट में गंभीर घायल

848

Car Accident: MP के सागर में थाना प्रभारी कार एक्सीडेंट में गंभीर घायल

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर की कार सड़क हादसे में पलट गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सागर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसा सड़क पर अचानक आई गाय से बचने के कोशिश में हुआ। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर मंगलवार देर रात 11:30 बजे थाने से अपने जैसीनगर स्थित रूम पर जा रहे थे, इसी बीच सागर सिलवानी स्टेट हाईवे 15 पर ज्ञानोदय पेट्रोल पंप के पास अचानक सड़क पर गाय आ जाने से उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई।गनीमत रही कि सही समय पर कार का एयरबैग खुल गया।

हादसे में शशिकांत गुर्जर गंभीर घायल हो गए सूचना मिलने पर जैसीनगर थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा और तुरंत ही थाना प्रभारी को सागर ले गए। इस हादसे में उनकी कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।