रफ्तार का कहर: कार ने बाइक को मारी टक्कर, माॅ बेटे की मौत

598
Indore Tops in Road Accidents: सड़क हादसों में इंदौर प्रदेश में अव्वल, भोपाल तीसरे पर

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र पनवाडा के पास रफ्तार के कहर ने देर शाम माॅ बेटे की जान ले ली। तेज गति से आ रही कार ने बाइक जोरदार टक्कर मारी। टक्कर में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची ऊन पुलिस ने कार को जब्त कर लिया।

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया की सडक हादसे में माॅ मैथलीबाई औंकार उम्र 40 वर्ष और पुत्र राजू पिता औंकार उम्र उम्र 14 वर्ष निवासी पनवाडा की मौत हो गई। ऊन से पनवाडा मार्ग पर तेज गति से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मारी। इस दौरान बाइक सवार माँ बेटे की कार के नीचे दबने से मौत हो गई। कार चालक फरार हो गया। ऊन पुलिस ने कार को जप्त कर क्रेन मशीन के माध्यम से कार को थाने ले आई है। माँ बेटे के फंसे शवो को बाहर निकालकर ट्रेक्टर ट्राली के माध्यम से पीएम के लिए ऊन लाया गया जहाॅ शवो का पीएम कर परिजनों को सौपा गया।
मृतक पनवाड़ा गाँव के डाबरिया फाल्या निवासी माॅ बेटे ऊन खरीदारी करने आये थे। ऊन पुलिस मर्ग कायम कर लिया है। विवेचना जारी है। जल्द ही फरार कार चालक को पकडा जायेगा