Car Climb on SI : स्कूल के छात्र ने SI पर कार चढ़ाई, लड़की के साथ पकड़ाया!

बायपास पर अलसुबह लड़की के साथ कार में बैठा मिला!

1250
स्कूल के छात्र ने SI पर कार चढ़ाई, लड़की के साथ पकड़ाया!

Car Climb on SI : स्कूल के छात्र ने SI पर कार चढ़ाई, लड़की के साथ पकड़ाया!

Indore : एक स्कूली छात्र ने तेजाजी नगर इलाके में एक एसआई पर कार चढ़ा दी। यह लड़का यहां के एक निजी स्कूल में 12वीं का छात्र है। बताया गया कि लड़का सुनसान जगह पर कार खड़ी करके स्कूल की ही एक छात्रा के साथ संदिग्ध स्थिति में बैठा था। गश्त कर रहे एसआई सुनसान इलाके में कार को देखने पहुंचे थे, उसी दौरान छात्र ने कार दौड़ा दी। पुलिसकर्मियों ने पीछा करके उसे पकड़ा।

यह घटना सुबह करीब पौने चार बजे बायपास की है। टीआई आरडी कानवा के अनुसार सुबह गश्त कर रहे एसआई गजानंद एकल को सड़क किनारे कार (एमपी41 सीबी 3691) सुनसान इलाके में खड़ी हुई दिखी। जब एसआई पुलिस वैन लेकर यहां पहुंचे, तो कार में एक लड़का एक लड़की के साथ संदिग्ध स्थितियों में बैठा था। गजानंद एकल ने कार का गेट बजाया तो लड़के ने कार तेजी से दौड़ा दी, जिससे एसआई सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

एसआई ने इसके बाद वायरलेस सेट पर कार के बारे में मैसेज डालकर पीछा किया। पुलिस को देखकर कार दौड़ा रहे छात्र की गाड़ी तेजाजी नगर इलाके में ही एक गड्‌ढे में जा कूदी। पुलिस टीम ने लड़के को पकड़कर उससे पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह इंदौर के पास निजी स्कूल में 12वीं की पढ़ाई कर रहा है। वही उसके साथ में बैठी लड़की भी उसी के स्कूल में अलग सेक्शन में पढ़ाई करती है। दोनों को थाने लेकर आया गया। जहां लड़के ने पूछताछ में बताया कि वह देवास का रहने वाला है और उसके पिता परवेज यहां फ्रूट का काम करते हैं। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।

पूछताछ के बाद लड़की को छोड़ा
पुलिस ने सुबह लड़की के परिजनों को मामले में सूचना दी। जिसमें परिवार के लोग थाने पहुंचे और समझाइश के बाद उसे छोड़ दिया गया। इधर पकड़ाए लड़के को पुलिस ने आरोपी बनाया है। वही एसआई गंजानद को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।