गौरी सरोवर में डूबी कार, युवक की मौत, एक ने कूदकर बचाई जान

एक को स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर

652
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

गौरी सरोवर में डूबी कार, युवक की मौत, एक नए कूदकर बचाई जान 

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित गौरी लेक में सोमवार देर शाम को बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक मारुति ओमनी वैन सीधा गौरी सरोवर में जा समाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक व्यक्ति गाड़ी डूबने से पहले ही कार से कूद गया जबकि एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा लेक में से निकाला गया। जो व्यक्ति लेक से निकाला गया वह नशे में इस कदर धुत था कि पुलिस को भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। जिसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया। पास ही के चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने कार लेक में डूबने की पुष्टि की। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति कार से कूदते हुए भी दिखाई दे रहा है।

वहीं घटना की जानकारी लगते ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शिव सिंह यादव के साथ ही डीएसपी पूनम शर्मा भी मौके पर पहुंच गईं। साथ ही एसडीएम उदय सिंह सिकरवार भी मौके पर पहूंचे। अधिकारियों द्वारा एसडीआरएफ की टीम को भी तुरंत रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने जैसे ही कार डूबने की लोकेशन पर रेस्क्यू प्रारंभ किया वैसे ही कुछ ही देर में ही उसे सफलता हाथ मिल गई। कार का गेट एसडीआरएफ के द्वारा फेंके गए हुक में फंस गया। फिर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। जिसमें कार ड्राइवर की ड्राइविंग सीट पर ही मौत हो चुकी थी।

उसको परीक्षण के लिए तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं पुलिस द्वारा बताया गया कि जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें संभवत: तीन ही लोग नजर आ रहे थे। ऐसे में एक व्यक्ति जो बाहर ही कूद गया वह मौके से भाग गया, एक व्यक्ति को गौरी सरोवर से रेस्क्यू कर स्थानीय लोगों द्वारा निकाला गया जो नशे की हालत में कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। नशे में धुत व्यक्ति के होश में आने के बाद ही पता चल सकेगा कि कार में कितने लोग सवार थे और घटना कैसे हुई।