Car Fell From Bridge : ओंकारेश्वर जा रहे युवाओं की कार पुलिया से गिरी, 2 की मौत!

दुर्घटनाग्रस्त कार में 8 युवा थे, 6 घायल हुए, सभी इंदौर रैफर!

458

Car Fell From Bridge : ओंकारेश्वर जा रहे युवाओं की कार पुलिया से गिरी, 2 की मौत!

Indore : ओंकारेश्वर जा रहे युवाओं की कार शनिवार रात बड़वाह-काटकूट मार्ग के बरझर के पास पुलिया के नीचे गिर गई। इस हादसे में दो की मौत हो गई, 6 घायल हुए। घटना रात करीब 8 बजे की है। ये लोग ओखलेश्वर हनुमान के दर्शन के बाद एक्सयूवी वाहन से ओंकारेश्वर जा रहे थे। अंधेरे में उनका वाहन बिना रेलिंग की पुलिया से करीब 30 फीट नीचे गिर गया।
आवाज सुनकर ग्रामीणों ने कार को सीधा करके कांच व दरवाजा तोड़कर फंसे लोगों को बाहर निकाला। उन्हीं के परिचित जो अन्य वाहनों से पीछे आ रहे थे, सभी घायलों को बड़वाह शासकीय अस्पताल ले गए। कुणाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि कुछ देर बाद एक अन्य युवक आकाश जाट की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। 6 युवक घायल है। मृतक कुणाल व आकाश इंदौर के निवासी थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी गिरने के बाद कई पलटी खाई थी। घटना की जानकारी मिलने पर बलवाड़ा टीआई सीएस कटारे पुलिसबल के साथ बरझर में घटनास्थल पर पहुंचे। बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत व बड़वाह टीआई रामेश्वर ठाकुर, बलवाड़ा थाना एएसआई दुर्गेश विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंचे।

ये घायल हुए
– शिव पिता श्रीकृष्ण कुशवाहा (24) जगदीश नगर इंदौर
– अमन पिता गोकुल, अंजनी नगर इंदौर
– लकी पिता राजेश, विजय नगर इंदौर
– शुभम पिता अनिल,निवासी लवकुश कॉलोनी एमआर-10 इंदौर
– संदीप पिता रामभरोसे, निवासी महालक्ष्मी नगर इंदौर
– अजित पिता रामजीलाल, वेलोसिटी इंदौर

मृतक
– कुणाल (26) जगदीश नगर, बाणगंगा इंदौर
– आकाश पिता रमेश जाट (28)