Car Fell From Bridge : धरमपुरी के पूर्व विधायक पाचीलाल मेड़ा की कार पुलिया से गिरी, अस्पताल में भर्ती!

193

Car Fell From Bridge : धरमपुरी के पूर्व विधायक पाचीलाल मेड़ा की कार पुलिया से गिरी, अस्पताल में भर्ती!

सहस्त्र धारा से लौटते समय कारम नदी पर बने पुल पर गड्ढे होने से ये हादसा हुआ!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर डहीवर स्थित कारम नदी पुल से धरमपुरी के पूर्व कांग्रेसी विधायक पांचीलाल मेड़ा की गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से गिर गई। जिसमें पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा और उनकी कार का ड्राइवर घायल हो गए। उन्हें धामनोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

WhatsApp Image 2024 12 23 at 19.03.00

पूर्व विधायक पाचीलाल मेड़ा सहस्त्र धारा से लोट रहे थे। इस दौरान ये हादसा हुआ। कारम नदी पर बने पुल पर गड्ढे होने और एक वाहन को बचाने में उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और कार नदी पर बने पुल से नीचे गिर गई। ग्रामीणों की मदद से उन्हें कार से बाहर निकाला गया और तत्काल धामनोद अस्पताल भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद निजी हॉस्पिटल में रेफर किया गया।

इस संबंध में पूर्व विधायक ने बताया कि गाड़ी की क्रॉसिंग डहीवर की पुलिया से कर रहा था। तभी क्रासिंग के दौरान छोटी-संकरी पुलिया पर गड्ढा आने से गाड़ी नीचे गिर गई। सामने छोटी गाड़ी थी और मेरे पास स्विफ्ट गाड़ी थी। एक वाहन को बचाने की कोशिश में मेरी गाड़ी नीचे गिर गई। मुझे और मेरे वाहन चालक को चोटें आई हैं। तत्काल हमें लोगों की मदद से धामनोद अस्पताल लाया गया।

इस संबंध में धामनोद के थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि पूर्व विधायक पाचीलाल मेडा का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उन्हें और उनके चालक को चोट आई। उनका प्राथमिक उपचार शासकीय चिकित्सालय धामनोद में किया गया। बाद में उन्हें यहीं के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल वे खतरे से बाहर है।