Car Fell Into Canal : अनियंत्रित कार नर्मदा की बड़ी नहर में गिरी, दो महिलाओं की मौत, एक बच्चा लापता!

लापता बच्चे की तलाश में एनडीआरएफ की टीम पहुंची! 

840
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Car Fell Into Canal : अनियंत्रित कार नर्मदा की बड़ी नहर में गिरी, दो महिलाओं की मौत, एक बच्चा लापता!

Dharampuri (Dhar) : धरमपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार रात करीब 10 बजे ओंकारेश्वर परियोजना की बड़ी नहर में एक ग्रैंड विटारा कार अनियंत्रित होकर जा गिरी। कार में मौजूद 6 लोगो में से 2 महिलाओं की डूबने से मौत हो गई, एक बच्चा लापता है। एनडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश में लगी है।

जानकारी के अनुसार धरमपुरी थाना क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम जामनिया में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाकर ग्रैंड विटारा कार (MP 09 ZF7190) से परिवार के 6 सदस्य घर लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम जामनिया से कुछ दूरी पर नहर पार करने के दौरान कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नहर में जा गिरी।

आस- पास के ग्रामीणों ने कार में मौजूद लोगों को नहर से बाहर निकाला गया और करीब 100 मीटर से दूर जाकर कार को पकड़ा गया। कार में मौजूद 6 लोगो में से 2 महिलाए जिसमें कुसुम नारायण (32 वर्ष) निवासी जामनिया, झालूबाई भावसिंह (55 वर्ष) की पानी मे डूबने से मौत हो गई है। जिन्हें 108 एम्बुलेंस द्वारा धरमपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। एक बच्चा ओम पिता लखन (10 वर्ष) लापता है। परिवार के 3 सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर धरमपुरी टीआई संतोष यादव, धरमपुरी तहसीलदार कुणाल अवास्या, एनडीआरएफ की टीम सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे है। वही एनडीआरएफ की टीम लापता बालक ओम पिता लखन को बचाने की कोशिश की गई, पर अभी तक उसका कोई पता नहीं चला।