Car Gift to Olympic Winner : जो खिलाड़ी ओलंपिक मेडल लाएगा, उसे ये उद्योगपति गिफ्ट में देंगे लग्जरी कार!

238

Car Gift to Olympic Winner : जो खिलाड़ी ओलंपिक मेडल लाएगा, उसे ये उद्योगपति गिफ्ट में देंगे लग्जरी कार!

जो एमजी विंडसर कार गिफ्ट करेंगे, वो उत्कृष्टता और राजशाही का प्रतीक मानी जाती!

Mumbai : उद्योगपति सज्जन जिंदल ने ऐलान किया है कि पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले हर भारतीय एथलीट को वे लग्जरी एमजी विंडसर कार गिफ्ट करेंगे। यह कार इंग्लैंड के बर्कशायर काउंटी के विंड्सर में स्थित ब्रिटिश शाही किला से प्रेरित है। इस कार की कीमत 20 लाख रुपए है। भारत के नाम अभी तक 3 मेडल हैं जिनमें 2 पर मनु भाकर का नाम लिखा है। जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट लिखते हुए यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि खुशी हो रही है कि हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अपने समर्पण और सफलता के लिए सर्वश्रेष्ठ के हकदार हैं।

पेरिस ओलंपिक में अभी तक भारत की झोली में तीन मेडल आए हैं। 22 साल की मनु भाकर ने पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज भारत की झोली में डाला था, जबकि 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर एक और ब्रॉन्ज दिलाया। इसके बाद तीसरा मेडल स्वप्निल कुसाले ने दिलाया, जो 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में आया। इसका मतलब है कि इन तीनों एथलीटों को यह लग्जरी कार मिलना तय हो गया है।

 

जिंदल की पोस्ट मॉरिस गैरेज इंडिया की ओर से जेएसडब्ल्यू ग्रुप के सहयोग से अपने नए सीयूवी एमजी विंडसर की घोषणा के बाद आई। एमजी ने कहा कि कार का डिजाइन विंडसर कैसल (इंग्लैंड के बर्कशायर काउंटी के विंड्सर में स्थित शाही किला है) से प्रेरित है। एमजी विंडसर को उत्कृष्ट शिल्प कौशल, उत्कृष्टता और राजशाही का प्रतीक माना जाता है। यूके स्थित कंपनी ने यह भी दावा किया कि वाहन का डिजाइन बहुत ही शानदार है और इसे बनाते समय बेहद सावधानी बरती गई है।

कौन हैं सज्जन जिंदल

अरबपति उद्योगपति सज्जन जिंदल जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) के चेयरमैन हैं। सज्जन जिंदल ने 1982 में एक स्टील प्लांट से अपने करियर की शुरुआत की और अब देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी JSW स्टील के प्रमुख हैं। यह भारत की सबसे बड़ी स्टील कंपनियों में से एक है। सज्जन जिंदल भारतीय व्यवसायी और सांसद रह चुके ओम प्रकाश जिंदल के बेटे हैं। उनके छोटे भाई नवीन जिंदल ‘जिंदल स्टील एंड पावर’ को संभालते हैं। सज्जन जिंदल ने रमैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बैंगलोर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली है।

सज्जन जिंदल स्टील, खनन, ऊर्जा, खेल, बुनियादी ढांचा और सॉफ्टवेयर बिजनेस में एक्सपर्ट हैं। सज्जन जिंदल के बेटे पार्थ की अगुआई वाली JSW एनर्जी और JSW सीमेंट देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।