Car Stuck on Railway Track : रेलवे ट्रैक पर फंसी कार के ट्रेन ने परखच्चे उड़ाए!

जयपुर-दिल्ली सुपर फास्ट ट्रेन को आते देखकर कार चालक भाग गया!

793

Car Stuck on Railway Track : रेलवे ट्रैक पर फंसी कार के ट्रेन ने परखच्चे उड़ाए!

Indore : मंगलवार सुबह 6 बजे एक कार ट्रेन की चपेट में आ गई। यह घटना बाणगंगा इलाके में सुपर कॉरिडोर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हुई। ट्रैक क्रॉस करने के दौरान कार वहीं फंस गई थी, तभी ट्रेन आ गई। समय रहते कार का ड्राइवर निकलकर वहां से दूर भाग गया। जैसे ही ट्रेन आई, वो कार को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई।

बाणगंगा पुलिस ने बताया कि यह कार दिल्ली से इंदौर आ रही थी। रेलवे क्रॉसिंग से निकलने के दौरान मिट्‌टी और पत्थर होने से वहां फंस गई। ड्राइवर ने निकालने की कोशिश की, पर कार फंसी रही। कुछ देर बाद ट्रैक से जयपुर-दिल्ली सुपर फास्ट ट्रेन आई जिसे देखकर ड्राइवर कार से निकलकर भाग गया। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया गया कि यह कार दवा बाजार के राजेश गुरबानी की है।

इसके बाद मौके पर एफआरवी (फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल) और रेलवे की टीम पहुंची और स्थिति देखी। रेलवे के अफसरों ने मौका मुआयना किया। कार से टकराने के कारण कार के टूटे पुर्जे ट्रेन के इंजन में फंस गए थे। इससे ट्रेन को भी रोकना पड़ा। फिर इंजन और पटरी को चेक करने के बाद ट्रेन को धीमी गति से आगे बढ़ाया गया। इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।