Car Thief Caught : लग्ज़री कार किराए पर लेकर ठिकाने लगाने वाले 2 पकड़ाए, 7 वाहन जब्त!

फर्जी दस्तावेज से कार किराए पर लेते, कागजात बनवाते और ठिकाने लगा देते!

174

Car Thief Caught : लग्ज़री कार किराए पर लेकर ठिकाने लगाने वाले 2 पकड़ाए, 7 वाहन जब्त!

Indore : किराए पर लग्ज़री कार लेकर उसके फर्जी दस्तावेज तैयार करके बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। दो आरोपियों से एक करोड़ 90 लाख रुपए के वाहन जब्त किए गए। बदमाश छिंदवाड़ा जिले में भी इसी तरह की वारदात कर चुके हैं। वारदात के बाद से वे वहां से फरार हैं।

जोन-2 के पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार, 18 मई को फरियादी रोहित पिता नागराज यदुवंशी निवासी पंचवटी कॉलोनी ने लसूड़िया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि वह गो-विथ कार नाम से एजेंसी चलाता है और एजेंसी के माध्यम से कार किराए पर देता है। उसकी एजेंसी से प्रतीक चौधरी निवासी इटारसी को महिन्द्रा थार और स्विफ्ट कार किराए पर दी थी। प्रतीक ने कुछ समय तक कार का किराया देने के बाद बंद कर दिया। जब मैंने कार का किराया मांगा तो प्रतीक टालने लगा। बाद में पता चला कि उसने कार किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर प्रतीक की तलाश शुरू कर दी थी।

इनसे भी की धोखाधड़ी

आरोपी प्रतीक ने बागेश्वर कार रेंटल एजेंसी के संचालक प्रीतम कुशवाह से फार्च्युनर, बलेनो कार तथा फोर्ड इंडीवर कार एवं आयुष अग्रवाल से टोयोटा ग्लांजा कार एवं महिन्द्रा थार किराए पर लेकर बेच दी थी। इन लोगों ने भी पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। कारों की हेराफेरी कर बेचने के मामले को वरिष्ठ अधिकारियों ने गंभीरता से लेकर आरोपी को पकड़ने टीम गठित की थी। टीम ने मशक्कत के बाद आरोपी प्रतीक तथा उसके साथी जितेन्द्र उर्फ जीतू भावरकर निवासी परासिया छिंदवाड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपराध करना स्वीकार लिया।

दस्तावेज बनाने का काम मास्टर माइंड के हवाले

आरोपियों ने बताया कि वह रेंटल कार एजेंसी से लक्जरी वाहन किराए पर लेकर उनके कूटरचित दस्तावेज बनाकर बेच देते थे। वाहन किराए पर लेते समय एजेंसी संचालकों को कहा गया था कि छिंदवाड़ा में कोल माइंस आ रही है, जिसके लिए गाड़ियों की आवश्यकता है। इस आधार पर इनके द्वारा गाड़ियां किराए पर ली गई थीं। प्रकरण में घटना का मास्टर माइंड राजा डहेरिया निवासी ग्राम गांधीवाड़ा थाना परासिया कारों के फर्जी दस्तावेज, गाड़ी मालिक का फर्जी आधार कार्ड और पेनकार्ड तैयार कर गाड़ी खरीदने वालों को देता था। मास्टर माइंड पर छिंदवाड़ा के थाना जुन्नारदेव एवं थाना लाभाघुग्री में कार और ट्रैक्टर की अफरा-तफरी के मामले दर्ज हैं। इन मामलों में भी आरोपी फरार चल रहा है।

ये वाहन बरामद किए गए

आरोपियों से फार्च्युनर कार क्रमांक यूपी-32 एलडी-1669, महिन्द्रा थार क्रमांक एमपी-13 झेडजे-4304, महिन्द्रा थार क्रमांक एमपी-09 झेडटी-6668, फॉर्च्युनर कार बिना नंबर, बलेनो कार बिना नंबर, टोयोटा ग्लांजा कार क्रमांक एमपी-09 झेडके- 8805 तथा स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी-48 सी-5135 जब्त की है। आरोपियों ने उक्त वाहन नागपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर में बेच दिए थे। ग्लांजा एवं स्विफ्ट कार स्वयं के उपयोग के लिए रखी थीं।