Cardiac Arrest: जयपुर के डॉक्टर पांडे का रतलाम में निधन!

2202

Cardiac Arrest: जयपुर के डॉक्टर पांडे का रतलाम में निधन!

Ratlam : शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी व्यास परिवार के दामाद भीलवाड़ा निवासी, जयपुर के एमएमएस (सवाई मानसिंह) अस्पताल के डॉक्टर नितिन पांडे (48) का कार्डियक अरेस्ट से रतलाम में निधन हो गया।

डॉ पांडे छुट्टियां होने की वजह से रतलाम अपने ससुराल आए थे। उन्हें ससुराल में ही कार्डियक अरेस्ट हुआ। डॉक्टर के पास ले जाते समय उन्हें दुसरा दौरा आया और उनका निधन हो गया। डॉक्टर पांडे जयपुर हॉस्पिटल में फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन डिपार्टमेंट में प्रोफेसर थे। डॉक्टर पांडे शहर के प्रसिद्ध पुड़ी वाला परिवार के दामाद थे।

रतलाम में पांडे का उठावना 29 दिसंबर, शुक्रवार को शास्त्री नगर स्थित राजपूत बोर्डिंग में प्रातः 11 बजे होगा।