हाई कोर्ट बार उम्मीदवार नामांकन भरने में बरते सावधानी अन्यथा फार्म होंगे निरस्त : मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्विवेदी

558

इंदौर: हाईकोर्ट बार चुनाव नामांकन भरने का आज अंतिम दिन रहा ।चुनावी मुकाबले के कद्दावर उम्मीदवार अखाड़े में आमने सामने है I उम्मीदवारों ने आज भी फार्म जमा किए l

चुनाव के नियमों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ने सहायक निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली जिसमें सुदर्शन जोशी, राघवेंद्र बैस, नीरज गौतम ,मनीष सांखला, अपूर्व जैन, शशांक जैन, नीरज सराफ, अर्चना महेश्वरी, सुषमा शर्मा को चुनाव की प्रक्रिया पारदर्शी बनाये रखने के लिए नियमों का कड़ाई से पालन कराए जाने का आदेश दिया l

WhatsApp Image 2022 09 22 at 7.52.47 PM 1

फार्म प्रस्तावक को उच्च न्यायालय के सदस्य होना अनिवार्य है। ऐसे प्रत्याशी जिनके प्रस्तावक उच्च न्यायालय के सदस्य नहीं, उनके फार्म रद्द होंगे।फार्म के समर्थक को भी यही का सदस्य होना अनिवार्य है l आज सूरज शर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए फार्म लिया। निर्वाचन समिति के समक्ष 15 फार्म प्राप्त हुए l