
Gyanodaya Vidyalaya Bhopal:ज्ञानोदय विद्यालय भोपाल में कैरियर काउंसलिंग सत्र आयोजन
भोपाल ,26 अगस्त ज्ञानोदय विद्यालय भोपाल में कैरियर काउंसलिंग सत्र का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर पारुल यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ डॉ. नकुल पाराशर एवं श्री सचिन वर्मा ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भविष्य के कैरियर चयन संबंधी महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए।
अपने उद्बोधन में विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को बताया कि सही कैरियर का चुनाव केवल अंकों पर निर्भर नहीं करता, बल्कि समय प्रबंधन, दूरदृष्टि, कौशल विकास तथा आत्मविश्वास जैसी विशेषताओं पर भी आधारित होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी सामर्थ्य और रुचि के अनुरूप सजग निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका भार्गव ने भी अपने विशिष्ट अनुभव से छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी और कैरियर चयन की सावधानी रखने हेतु टिप्स दिये।वरिष्ठ,व्याख्याता श्रीमती मेधा बाजपेई, श्री संदीप गौर एवं सुश्री राधिका रघुवंशी की उपस्थिति रही।
विद्यालय परिवार ने इस सत्र को विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण हेतु अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरक बताया।





