

Careless Patwari Suspended : एसडीएम के आदेशों की बार-बार अनदेखी करने वाला लापरवाह पटवारी पवन पाल निलंबित!
देपालपुर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को अपने कार्यालय में अटैच किया!
Depalpur (Indore) : एसडीएम के निर्देशों की अनदेखी करने वाले पटवारी पवन पाल को निलंबित कर दिया गया। देपालपुर एसडीएम के लगातार चेतावनी देने के बावजूद पटवारी उनके आदेश का पालन नहीं कर रहा था। चिकित्सा रूप से आदेशों का पालन न करने पर एसडीएम ने यह कठोर कदम उठाया।
जानकारी के अनुसार, एसडीएम ने जुलाई 2024 में पटवारी पवन पाल को पीरनलवासा, औसरा, कुलाला और गढी बिल्लोद का प्रभार सौंपने का आदेश दिया, जिसे पाल ने नहीं माना। इसके बाद, कारण बताओ सूचना पत्र क्रमांक 100/री-2/2024 भी जारी किया गया, लेकिन पवन पाल ने उचित जवाब नहीं दिया। एसडीएम ने एक और अवसर देते हुए उन्हें ग्राम भिडोता और तामलपुर का प्रभार सौंपा, लेकिन फिर भी पटवारी ने चार्ज नहीं लिया।
इस पर एसडीएम ने उन्हें अपने समक्ष चार्ज लेने के लिए निर्देशित किया, इस पर भी पटवारी ने पालन नहीं किया। अंततः, विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए देपालपुर एसडीएम ने पटवारी पवन पाल को निलंबित कर दिया और निलंबन की अवधि के दौरान एसडीएम कार्यालय में अटैच किया गया।