Carried forward Special Train : हैदराबाद-जयपुर ट्रेन अब 30 जून तक चलेगी

स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन अभी थी 26 फ़रवरी तक चलना प्रस्तावित!

376
(Oxygen Support)

Carried forward Special Train : हैदराबाद-जयपुर ट्रेन अब 30 जून तक चलेगी

Indore : यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर हैदराबाद से जयपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 07115/07116 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन आगे बढ़ाया गया है।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या‍ 07115 हैदराबाद जयपुर स्पेशल ट्रेन जिसका अंतिम फेरा 24 फरवरी है, इसे 30 जून तक बढ़ाया है। साथ ही गाड़ी संख्या 07116 जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 26 फरवरी निर्धारित है, उसे 2 जुलाई तक बढ़ाया है।

इस ट्रेन के कोच कंपोजिशन में परिवर्तन किया गया है, यह ट्रेन चार सेकंड एसी, आठ थर्ड एसी, छ: स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। इस ट्रेन के ठहराव एवं आगमन / प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।