Cartoonist Moves SC for Anticipatory Bail : हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर कार्टूनिस्ट SC पहुंचे, अग्रिम जमानत याचिका लगाई!

14 जुलाई को सुनवाई होगी, प्रधानमंत्री और RSS पर आपत्तिजनक कार्टून पोस्ट किए!

276

Cartoonist Moves SC for Anticipatory Bail : हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर कार्टूनिस्ट SC पहुंचे, अग्रिम जमानत याचिका लगाई!

 

New Delhi : इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने प्रधानमंत्री और आरएसएस पर आपत्तिजनक कार्टून पोस्ट किए थे। इस पर आरएसएस कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके बाद कार्टूनिस्ट ने अग्रिम जमानत के लिए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जो खारिज कर दी थी। अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर 14 जुलाई को सुनवाई करने के लिए सहमति दी है।

प्रधानमंत्री और आरएसएस पर कथित आपत्तिजनक कार्टून सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले का सामना कर रहे इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने अब अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हेमंत मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत मांगी है, जिस पर14 जुलाई को सुनवाई होगी। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने 3 जुलाई को हेमंत मालवीय की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। हाई कोर्ट ने कहा था कि ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग है। हाई कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद मालवीय अब राहत की गुहार लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।

 

जल्दी सुनवाई का अनुरोध

शुक्रवार को मालवीय की ओर से पेश वकील वृंदा ग्रोवर ने न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति जोयमाल्या बाग्ची की पीठ के समक्ष याचिका का जिक्र करते हुए जल्दी सुनवाई का अनुरोध किया। ग्रोवर ने कहा कि ये मामला एक कार्टून से जुड़ा है, जिसे मालवीय ने 2021 में कोरोना महामारी के दौरान बनाया था। कहा कि इस आरोप में बीएनएस के तहत तीन साल की सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कार्टूनिस्ट की निंदा की है। सुप्रीम कोर्ट ने ग्रोवर की दलीलें सुनने के बाद उनका अनुरोध स्वीकार करते हुए मामले को 14 जुलाई को सुनवाई के लिए लगाने का निर्देश दिया।

 

आरएसएस कार्यकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई

इस मामले में आरएसएस कार्यकर्ता और स्थानीय वकील विनय जोशी ने मई में इंदौर के लसूडिया थाने में हेमंत मालवीय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और सांप्रदायिक सौहार्द खराब होता है। शिकायत में कई आपत्तिजनक पोस्टों का जिक्र किया गया था। जिसमें भगवान शिव के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी और कार्टून, वीडियो, फोटो और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आरएसएस वर्कर के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी आदि भी शामिल थी।