Carts Loaded with Wood Caught : वन विभाग ने लकड़ी के गुटकों से भरी 2 गाड़ियां पकड़कर 2 दो लकड़ी तस्करों को भी पकड़ा!

118
Carts Loaded with Wood Caught

Carts Loaded with Wood Caught : वन विभाग ने लकड़ी के गुटकों से भरी 2 गाड़ियां पकड़कर 2 दो लकड़ी तस्करों को भी पकड़ा!

अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ वन रेंज इंदौर और उड़नदस्ता की साझा कार्रवाई

Indore : सांवेर क्षेत्र और नावदा पंथ में वन रेंज तथा उड़नदस्ता की टीम ने अवैध लकड़ी के परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की। मिली सूचना पर, वन विभाग की टीम ने सांवेर के जिओ पेट्रोल पंप के पास एक आईसर गाड़ी का पीछा किया जो अवैध लकड़ी के गुटकों से भरी थी। वहीं, दूसरी कार्रवाई में नावदा पंथ से एक महेन्द्रा पिकअप वाहन को पकड़ा गया, जिसे ड्राइवर घनश्याम चला रहा था। वह अवैध लकड़ी के गुटकों को इंदौर के आसपास स्थित किसी फैक्ट्री में पहुँचाने की योजना बना रहा था।

Also Read: MP News: 15 नवम्बर से चलेगा राजस्व महा-अभियान 3.0, लंबित राजस्व प्रकरणों का होगा निराकरण, जिला कलेक्टर्स को आवश्यक निर्देश जारी

WhatsApp Image 2024 11 15 at 14.36.04 1

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी में भरी लकड़ियां वन अधिनियम का उल्लंघन करती पाई गई थी। कार्रवाई के दौरान संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किए गए। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है,जिससे अवैध लकड़ी के कारोबार के और सुराग मिलने की संभावना है।

Also Read: 5 Flights Cost ₹450 Cr : जबलपुर से सिर्फ 5 फ्लाइट्स, तो एयरपोर्ट के विस्तार पर ₹450 करोड़ का खर्च क्यों?

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि अवैध लकड़ी के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही एक ट्राले से लकड़ी के अवैध परिवहन का मामला पकड़ा गया था। इस मामले को वन विभाग ने दबाने की कोशिश भी की, पर उन्हें मजबूरी में कार्रवाई करना पड़ी!

Also Read: Weather Update: MP में कल से बढ़ेगी ठण्ड, 22 से रातें और होंगी ठंडी, मुंबई में बादल बारिश, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश