Case Against Manager in Cheating : एक करोड़ से ज्यादा की ठगी मामले में मैनेजर पर केस!

सहारा इंडिया को-ऑप के मैनेजर ने मुनाफे का लालच दिया

611
Education Fraud

Case Against Manager in Cheating : एक करोड़ से ज्यादा की ठगी मामले में मैनेजर पर केस!

 

Indore : सहारा इंडिया को आपरेटिव सोसाइटी के ब्रांच मैनेजर के खिलाफ बाणगंगा पुलिस ने एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है। आरोप है कि मैनेजर ने 31 लोगों को ज्यादा प्रॉफिट देने के नाम पर अकाउंट खोलने के लिए ये पैसे वसूले थे। पीड़ितों को जब पैसा नहीं मिला तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की।

पुलिस ने तत्कालीन ब्रांच मैनेजर और उनके साथियों को आरोपी बनाया है। बताया जाता है कि करीब 31 से ज्यादा लोगों से एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की गई। योगेश साहू निवासी बाणगंगा, अनिता वर्मा निवासी शिवकंठ नगर, विजय कुमार चौहान निवासी दशरथबाग कालोनी, रानी तोमर निवासी स्कीम नंबर 51, ममता चौहान, सुंदरसिंह और मनीषा चौहान सहित 31 से अधिक पीड़ित निवेशकों से धोखाधड़ी की।

आईटी राजेन्द्र सोनी के मुताबिक सहारा इंडिया को ऑपरेटिव सोसाइटी ब्रांच का ऑफिस मरी माता के गुरूकृपा भवन पर है। जिसमें लोगों ने सहारा सुपर डेली बचत स्कीम, एफडी व आरडी में रुपए इनवेस्ट किये थे। निवेशकों को तयशुदा समय के बाद भी अमाउंट नहीं दिया गया। पहले पीड़ित पक्ष के लोगों ने तत्कालीन ब्रांच मैनेजर सत्यप्रकाश श्रीवास्तव से जाकर बात की। उन्होंने किसी तरह का स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

पीड़ित निवेशक वरिष्ठ अफसरों के पास पहुंचे। उन्होंने कमिश्नर सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों को मामले में कई बार शिकायत की थी। जिसमें बताया गया था कि ब्रांच पर ताला लगा रहता है। ब्रांच मैनेजर सत्य प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा भी स्पष्ट जानकारी नहीं जाती है। अफसरों के निर्देश पर जांच के बाद धोखाधड़ी और मध्यप्रदेश निक्षेपकों के संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।