वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता पर प्रकरण दर्ज

810

भोपाल:पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के लिए धमका रहे भाजपा नेता अनिल पांडे के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस संबंध में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, वीडियो को लेकर कांग्रेस ने पृथ्वीपुर से लेकर भोपाल तक शिकायत की थी।

शनिवार को अनिल पांडे का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कुछ लोगों को भाजपा को जीताने की बात कर रहे थे। जिस पर एक व्यक्ति ने कुछ कहा तो उसे उन्होंने धमका दिया। साथ ही मतदाताओं से अभद्र भाषा का भी उपयोग करते हुए दिखाई दिए। इसे लेकर पृथ्वीपुर पुलिस ने उन पर एफआईआर दर्ज कर ली। उधर भाजपा ने उनके इस वीडियो से पल्ला झाड़ लिया। भाजपा ने साफ कर दिया कि उनके इस वीडियो से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है।