Case Filed Against Bully : इंदौर को फूंकने की धमकी देने वाले 50 के खिलाफ केस!

अभी तक वीडियो के आधार पर मामले में 6 को पकड़ा गया!

988

Indore : शाहरुख खान की फ़िल्म ‘पठान’ की रिलीज के दिन हुए तनाव के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे कुछ लोगों को यह धमकी देते देखा गया कि अगर ‘पठान’ के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को पकड़ा नहीं गया, तो वे पूरे इंदौर को आग लगा देंगे। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धमकी वाले वीडियो में नजर आ रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में 50 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। इंदौर पुलिस ने यह पूरी कार्रवाई एक वीडियो सामने आने के बाद की। इस विडियो में कुछ लोग पूरे इंदौर शहर को फूंकने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहे लोग धमकी देते हुए कहते हैं कि अगर ‘पठान’ फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को पकड़ा नहीं गया तो वे इंदौर में हिंसा की वारदात करेंगे।

इस वीडियो में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि जो लोग इंदौर को जलाने की धमकी दे रहे हैं हम उनकी विचारधारा को जला देंगे।

यह पूरा वाकया तब हुआ, जब इंदौर और भोपाल शहर में फिल्म ‘पठान’ के खिलाफ कई संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कई सिनेमाघरों को पठान फिल्म के शो रद्द करने के लिए मजबूर कर दिया था। पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन पर प्रदर्शन के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ नारेबाजी करने का आरोप है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ भड़काऊ नारेबाजी करने का केस दर्ज किया था।

WhatsApp Image 2023 01 30 at 5.32.35 PM

इसके बाद एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति लोगों के एक समूह को संबोधित करते हुए पूरे इंदौर में आग लगाने की बात कह रहा था। मामले पर संज्ञान लेते हुए इंदौर के बड़वाली चौकी इलाके के निवासी अवेश खान, कालू, शादाब, इरफान और 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि रिजवान नाम के आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस की कई टीमें और क्राइम ब्रांच के अधिकारी फरार आरोपियों को ढूंढ रहे हैं। इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो वीडियो के आधार पर कम से कम 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।