आरसीयू सिक्योरिटी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, इंटरनल कमेटी की जांच शुरू

486

आरसीयू सिक्योरिटी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, इंटरनल कमेटी की जांच शुरू

अजमेर की सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में लड़की की फोटो वायरल करने के मामले में प्रशासन ने इंटरनल कमेटी का गठन कर दिया है।Ajmer के किशनगढ़ स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ Rajasthan में एक लड़की का फोटो शेयर होने पर स्टूडेंट्स भड़क गए थे. आरोप था कि यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी ऑफिसर ने ही लड़की का फोटो दूसरे गार्ड के साथ शेयर किया. इसकी शिकायत करने स्टूडेंट्स कुलपति के घर भी गए, लेकिन जब जवाब नहीं मिला तो हंगामा शुरू कर दिया अब छात्रा के पिता ने शुक्रवार देर रात बांदरसिंदरी थाने में मामला दर्ज करा दिया है।

इसमें जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पिता और पीड़ित छात्रा का आरोप है कि कमेटी का रिस्पॉन्स संतोषजनक नहीं था, इसलिए राजपाल रेवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं सीओ जरनेल सिंह ने बताया कि सिक्योरिटी ऑफिसर के खिलाफ फोटो लेने व पीछा करने के आरोप में पिता ने शिकायत दी है। यह फोटो कब ली गई और कैसे, पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

अजमेर के किशनगढ़ स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में एक लड़की का फोटो शेयर होने पर स्टूडेंट्स भड़क गए थे। आरोप था कि यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी ऑफिसर ने ही लड़की का फोटो दूसरे गार्ड के साथ शेयर किया। इसकी शिकायत करने स्टूडेंट्स कुलपति के घर भी गए, लेकिन जब जवाब नहीं मिला तो हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद भड़के स्टूडेंट्स ने कैंपस में खड़ी सिक्योरिटी आफिसर की एक गाड़ी में आग लगा दी और सिक्योरिटी ऑफिसर के केबिन में भी तोड़फोड़ की। हंगामे के बाद पुलिस पहुंची और दिनभर घटनाक्रम चला। शाम को वीसी ने एक इंटरनल कमेटी का गठन किया। जिसकी रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करने की बात कही। वहीं पुलिस अधीक्षक चूना राम ने बताया कि मामले में विश्वविद्यालय की इंटरनल कमेटी की जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है।