ट्रेन की चपेट में 2 शावकों के घायल होने का मामला: वन विभाग बुधनी स्टेशन मास्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए रेलवे को लिखेगा पत्र

38

ट्रेन की चपेट में 2 शावकों के घायल होने का मामला: वन विभाग बुधनी स्टेशन मास्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए रेलवे को लिखेगा पत्र

भोपाल। बुधनी मिडघाट पर ट्रेन की चपेट में आने एक शावक की मौत और दो शावकों के घायल होने के बाद वन विभाग एक्शन मोड में आ गया है। भोपाल मंडल टाइगर रेस्क्यू स्पेशल ट्रैन चलाकर भले ही अपनी पीठ-थपथपाने में लगा हुआ है। वन विभाग, बुधनी स्टेशन मास्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भोपाल डीआरएम को पत्र लिखने जा रहा है। रेलवे ने अभी तक वन विभाग को इस बात की जानकारी नहीं दे पाया है कि किस ट्रेन से यह हादसा हुआ है। सीहोर से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर 9 साल के अंदर 5 टाइगरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।

20 किमी गति निर्धारित करने के लिए लगाएगा गुहार-

प्रदेश का आठवां टाइगर रिजर्व बनने जा रहा रातापानी अभयारण्य को लेकर वन विभाग अभी से वन्य प्राणियों के जीवन संरक्षण को लेकर सक्रिय हो गया है। वन विभाग अपने पत्र के जरिए रेलवे विभाग से जंगल एरिया में ट्रेन की गति 20 किमी निर्धारित करने की अपील करेगा। रेलवे लाइन पर जो अंडर पास बनाए गए है क्या वह वन्य प्राणियों के आने- जाने के मापदंड के अनुरूप है इसकी रेलवे जांच कराए। जंगल के कोर एरिया में रेलवे फेसिंग कराए।

वन विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि रेलवे विभाग ने स्पेशल रेस्क्यू ट्रेन चलाकर अपनी लापरवाही छिपाने में लगा हुआ है।