भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सीवेज टैंक में गिरने से इंजीनियर समेत 2 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ये लापरवाही नहीं अपराध की श्रेणी में आता है. जरूरत पड़ेगी तो हम हत्या का केस दर्ज करने के लिए भी कहेंगे. जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी. पीड़ित परिवार को मदद भी दी जाएगी. जिन कंपनियों को ठेका दिया है, उनके एग्रीमेंट की जांच करवाई जाएगी.
बता दें कि भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र के नगर निगम जोन 1 के लाऊखेड़ी में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है. सीवेज टैंक की सफाई के दौरान 20 फीट गहरे गढ्ढे में गिरने से इंजीनियर और मजदूर की मौत हो गई. इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जांच के निर्देश दिए हैं।
बताया जाता है कि बंद पड़े सीवेज की जांच करने के लिए मजदूर नीचे उतरे थे. दोनों के जूते सीवेज टैंक के बाहर पड़े थे. उन्हें देखकर आशंका हुई और पुलिस को सूचना दी गई. रस्सी से बांधकर और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर मजदूरों को बाहर निकाला गया, लेकिन इंजीनियर औऱ मजदूर की दम घुटने की वजह से जान चली गई.