मामला SP को गोली मारने का: पिस्टल सप्लाय करने वाला गिरफ्तार

17 पिस्टल के साथ 7 आरोपी भी गिरफ्तार

700

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान भडकी हिंसा में एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाले आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम को पिस्टल सप्लाय करने वाले आरोपी तूफानसिंह सिकलीगर को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।

तूफान सिंह की तलाश में सिगनूर गांव में दबिश के दौरान पुलिस ने 17 पिस्टल के साथ 7 आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

IPS अधिकारी अंकित जायसवाल ने बताया कि खरगोन कोतवाली पुलिस और जिले की गोगांवा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्रीज का खुलासा हुआ है।

पुलिस ने हथियार बनाने का बड़ी मात्रा में जखीरा भी जप्त किया है।

WhatsApp Image 2022 04 29 at 6.51.34 PM

बताया जा रहा है कि आरोपी तूफानसिंह सहित पकड़े गये आरोपी कई राज्यों में अवैध हथियार की तस्करी करते थे।

पुलिस अब पकड़े गये आरोपियों की रिमांड लेकर इनके नेटवर्क का पता लगायेगी। पुलिस को आशंका है कि आरोपियों  के तार किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। तूफानसिंह सिकलीगर की SP सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने और खरगोन दंगों  में भूमिका को लेकर भी पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी।