Case on Amazon : जहर सप्लाय करने वाली कंपनी पर केस दर्ज करने के गृहमंत्री के निर्देश

सामान सप्लाय करने वाली कमर्शियल कंपनियों पर प्रदेश सरकार लगाम कसेगी

731

Indore : प्रदेश के गृह मंत्री और इंदौर के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा आज 4 दिसंबर को पातालपानी में क्रांतिकारी टंट्या भील के बलिदान दिवस पर आयोजित होने वाले स्मृति समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमेजन कंपनी के जहर भेजने वाले मुद्दे पर मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अमेजन कंपनी (Amazon Company) के खिलाफ केस जाए और उसके अधिकारियों को बुलाया जाए। यदि वे नहीं आते हैं, तो पुलिस उन्हें अपने तरीके से इंदौर लाए। इंदौर में पुलिस कमिश्नरी (Police Commissionerate) इसी हफ्ते लागू होने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विधि विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था, उनका जवाब भी आ गया है।

गृह मंत्री ने कहा कि भिंड में भी एक अवैध कंपनी को Amazon ने गांजा सप्लाय किया, जिसका कोई जीएसटी नंबर तक नहीं था। उन्होंने कहा कि ऐसे तो कोई हथियार भी सप्लाय कर सकता है। गृह मंत्री ने जानकारी दी कि Amazon जैसी सामान सप्लाय करने वाली कमर्शियल वेबसाइट्स को लेकर प्रदेश सरकार एक नीति बनाकर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी ताकि इन पर कोई बंदिश लगे। इंदौर में इसी हफ्ते से पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू होने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विधि विभाग ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पुलिस अधिकारियों की संख्या का भी निर्धारण कर लिया गया है।

प्रभारी मंत्री ने 4 दिसंबर को पातालपानी में टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के बारे में बताया कि इसमें एक लाख से अधिक लोगों के आने की सम्भावना है। इस कार्यक्रम से जुड़ी दो रथ यात्राएं भी निकलेंगी, जो प्रमुख जिलों से होती हुई धार में आकर मिलेंगी, फिर इंदौर आकर पातालपानी जाएंगी। आज जबलपुर के जिस स्थान पर उन्हें फांसी दी गई थी उस पवित्र माटी को लेकर वहाँ के प्रभारी मंत्री आएंगे। उसके बाद हमारे यहाँ के कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।    कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह के बयान से जुड़े एक सवाल के जवाब में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सबसे बड़े खनिज माफिया और सबसे बड़े शराब माफिया दिग्विजय सिंह खुद हैं। यह हमने नहीं कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में तत्कालीन वन मंत्री उमंग सिंगार ने कहा था। उनके इस आरोप का जवाब दिग्विजय सिंह ने आज तक नहीं दिया और न उमंग सिंगार ने इस संबंध में कोई खंडन ही किया है। पहले इसका जवाब मिल जाए, फिर हम उनके सवालों का जवाब देंगे!

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, नरोत्तम मिश्रा (गृहमंत्री)-