Case Against Congress Candiadate: कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध आदर्श आचरण संहिता और कलेक्टर द्वारा जारी धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज

552
Strict Action of Collector

Case Against Congress Candiadate: कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध आदर्श आचरण संहिता और कलेक्टर द्वारा जारी धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज

 

सागर: जिले के बीना से कांग्रेस की प्रत्याशी एडवोकेट निर्मला सप्रे के विरुद्ध बीना थाने में आदर्श आचरण संहिता और कलेक्टर द्वारा जारी 144 की धारा के उल्लंघन तथा आईपीसी की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं द्वारा कृषि उपज मंडी प्रांगण बीना में बिना अनुमति के राजनैतिक सभा करने का मामला पाया गया।

Screenshot 20231110 0933002

Screenshot 20231110 0933082

Screenshot 20231110 0933132