नाबालिक पोते के साथ मतदान केंद्र पर जाने व फोटो क्लिक करने पर पूर्व मंत्री कमल पटेल के खिलाफ दर्ज हुआ प्रकरण

केंद्र बी एल ओ हुई सस्पेंड,सेक्टर अधिकारी सहित सेक्टर पुलिस अधिकारी,केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही हेतु भी संबंधित वरिष्ठों को की गई अनुशंसा

नाबालिक पोते के साथ मतदान केंद्र पर जाने व फोटो क्लिक करने पर पूर्व मंत्री कमल पटेल के खिलाफ दर्ज हुआ प्रकरण

*संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की विशेष रिपोर्ट*

हरदा। नाबालिग पोते के साथ हरदा में पोलिंग बूथ पर जाने और फिर मतदान करने के बाद पोते के साथ ही फोटो क्लिक कराने के मामले में आज रविवार को सिटी कोतवाली में पूर्व मंत्री कमल पटेल सहित तीन अन्य के पर मामला दर्ज किया गया है। वोटिंग 7 मई को हुई थी। पुलिस के अनुसार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी कुमार शानू देवड़िया की शिकायत पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128, 130, 131 एवं भादवि 188 के तहत FIR दर्ज की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में केंद्र की बीएलओ एवं करताना के सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका शर्मिला पाटिल को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, सेक्टर अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखा गया है। इसके साथ ही मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मचारी और सम्बंधित सेक्टर के सेक्टर पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए भी हरदा एसपी को लिखा गया है।

IMG 20240512 WA0107

ज्ञात रहे कि मतदान के चार दिनों बाद शनिवार शाम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल व संजय जैन द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से पूर्व मंत्री कमल पटेल के आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई थी। जबकि इसके पहले किसान कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष केदार सिरोही ने प्रदेश में भाजपा नेता के बेटे और पोते के साथ मतदान केंद्र पर जाने को लेकर जांच की मांग की गई थी। वहीं चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े किए थे। दरअसल पूर्व मंत्री कमल पटेल अपने पोते और पत्नी के साथ शासकीय पोलीटेक्नीक कालेज स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया। उन्होने स्वयं के मतदान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खुद शेयर कीं। जिसमें उनका पोता भी नजर आ रहा है। पटेल ने वोटिंग करते हुए जो तस्वीर शेयर की है, उसमें भी उनके पोते के पैर दिखाई दे रहे हैं। जिसका यह अर्थ लगाया गया कि उनका पोता भी ई वी एम मशीन तक उनके साथ गया था।

IMG 20240512 WA0105

*इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला*

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आदर्श चुनाव संहिता के तहत हरदा के कोतवाली थाने में पूर्व मंत्री कमल पटेल पर निम्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।

 

• 128- मतदान केंद्र की अंदर की गोपनीयता भंग करना।

 

• 130, 1B- मतदान केंद्र पर आचरण ठीक नहीं रखना।

 

• 130- मतदान केंद्र के भीतर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर जाना। वहीं भोपाल विधायक आरिफ मसूद पर भी मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। भोपाल विधायक आरिफ मसूद भी अपने बेटे को बूथ पर ले गए थे। दोनों नेताओं पर अब केस दर्ज किया गया है। इससे पहले भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर भी अपने बेटे के साथ वोटिंग करने के मामले में एफआईआर हो चुकी है। विनय मेहर का अपने नाबालिग बेटे के साथ ईवीएम में वोट डालने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अब पोते और बेटे के साथ वोटिंग करने के मामले में पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भी फंस गए हैं। एमपी के मुख्य निवार्चन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा है कि दोनों मामले में कानूनी कार्रवाई की गई है। दोनों नेताओं के अपने बेटे और पोते के साथ वोटिंग के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि दोनों मामलों में संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी से रिपोर्ट बुलाई गई है।

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826