TI के खिलाफ प्रकरण दर्ज, शराब के नशे में धुत TI ने 2 लोगों को मारी थी टक्कर

795

 

खंडवा जिले के पंधाना TI के खिलाफ प्रकरण दर्ज, शराब के नशे में धुत टीआई ने दो लोगों को मारी थी टक्कर, मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि, बीती रात भीकनगांव में थाने का घेराव किया था लोगों ने

खरगोन:  खण्डवा जिले के पंधाना थाने के टीआई अंतिम पंवार के खिलाफ खरगोन जिले के भीकनगांव थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है। बीती रात वर्दी के साथ शराब के नशे में चूर टीआई अंतिम पंवार के वाहन ने दो युवकों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। चार से पांच लोग बाल बाल बच गये थे। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव कर लिया था।

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया को बताया कि टीआई के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मेडिकल भी कराया गया है। मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि हुई है। विभागीय कार्यवाही भी टीआई के खिलाफ की जायेगी।

गौरतलब है कि बीती रात गुस्साई भीड़ ने जब भीकनगांव थाने का भी घेराव किया था। इस दौरान टीआई पंवार ने जमकर रौब दिखाया गाली गलौच भी की। हालाँकि पंधाना टीआई की भीड़ के सामने एक नहीं चली। अखिरकार टीआई पंवार का मेडिकल हुआ। शराब पीने की पुष्टि के बाद प्रकरण भी दर्ज हो गया।

बताया जा रहा है कि पंधाना टीआई अंतिम पंवार खुद ही शराब के नशे मे धुत होकर वाहन चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टीआई के वाहन से सबसे पहले निमाड़ जिनिंग के सामने बाइक सवार जयदीप देशमुख और राहुल देशमुख को टक्कर मारी। उसके बाद छोटे चौराहे पर लक्की मंडलोई को हल्की टक्कर लगी। बड़े चौराहे पर दो तीन लोग बाल बाल बच गये।

पंधाना टीआई अंतिम पंवार का वाहन तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर चल रहा था। गुस्साए लोगों ने सांईखेडा के पास वाहन को पकड़ा और थाने लेकर आये। टीआई के वाहन में शराब की बोतल भी मिली। हंगामे के बाद वर्दी का रौब नहीं  चला पुलिस ने घायल युवकों का मेडिकल कर टीआई अंतिम पंवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।