Case Under Copyright Act: कंपनी का नकली माल बेचने पर मामला दर्ज,नकली एशियन पेंट की 40 नग बाल्टी एवं डिब्बे जप्त

3611

Case Under Copyright Act: कंपनी का नकली माल बेचने पर मामला दर्ज,नकली एशियन पेंट की 40 नग बाल्टी एवं डिब्बे जप्त

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर जिले के सरवई थाना क्षेत्र में पुलिस ने कल रात सरवई में एशियन पेंट लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा सरवई कस्बे के एक पेंट एवं हार्डवेयर विक्रेता द्वारा नकली एशियन पेंट ब्रांड के विभिन्न उत्पादों के बेचने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर थाना प्रभारी सरवई SI अतुल कुमार झा एवं पुलिस टीम द्वारा कस्बा सरवई के यूनिक पेट एवं हार्डवेयर की दुकान पहुंचे एवं दुकान पर संचालक विजय पटेल पिता राम सिया पटेल उम्र 24 साल के समक्ष दुकान में रखे हुए सामान को चेक किया। जहां यूनिक पेंट एंड हार्डवेयर दुकान पर विक्रय हेतु रखी सामग्री एशियन पेंट लिमिटेड कंपनी नाम के विभिन्न उत्पाद जैसे पेंट, डिस्टेंपर, एमूलेशन, डस्ट प्रूफ, स्पार्क एमूलशन, एनामेल इत्यादि सामग्री नकली पाई गई। जहां पुलिस द्वारा नकली पेंट पर कार्यवाही की गई है।

●यह रहा नकली माल..

1. ट्रैक्टर यूनो डिस्टेंपर 20 kg 10 नग
2. ट्रैक्टर यूनो डिस्टेंपर 10 kg 12 नग
3. ऐस स्पार्क इमुल्शन 10 लीटर दो नग
4. ऐस एक्सटीरियर इमुल्शन 20 लीटर 1 नग
5. ऐस स्पार्क इमुल्शन 20 लीटर 2 नग
6. अपेक्स डस्टप्रूफ 20 लीटर 1 नग
7. अपेक्स डस्टप्रूफ 10 लीटर 1 नग
8. अपेक्स अल्टिमा 20 लीटर 1 नग
9. ट्रैक्टर एमल्शन 10 लीटर दो नग
10. ट्रैक्टर स्पार्क एमल्शन 20 लीटर दो नग
11. ट्रैक्टर स्पार्क इमल्शन 10 लीटर दो नग
12. अपको लाइट प्रीमियर एनामेल 1 लीटर 4 नग
सहित कुल 40 नग भरी बाल्टिया एवं डिब्बे कीमती 1 लाख 20 हज़ार रुपये बरामद कर जप्त किया गया।

●कॉपीराईट एक्ट में मामला दर्ज..

मामले में पुलिस ने यूनिक पेट एवं हार्डवेयर दुकान संचालक विजय पटेल पिता राम सिया पटेल निवासी तहसील के पास कस्बा सरवई के द्वारा किया गया कृत्य कॉपीराईट अधिनियम 1957 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी विजय पटेल के विरुद्ध थाना सरवई में कॉपीराइट अधिनियम 1957 की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर न्यायालय पेश होने हेतु पाबंद किया गया। वहीं मामले से संबंधित अन्य की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।

●इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका..

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अतुल कुमार झा, प्रधान आरक्षक राकेश कुमार, आरक्षक राम प्रताप कुशवाहा, आरक्षक हफीज खान, आरक्षक रोहित घोषी की भूमिका रही।