CAT Orders to IAS Officers: कैट ने 7 IAS अधिकारियों को राहत देने से किया इंकार!
नई दिल्ली: CAT Orders to IAS Officers: कैट ने तेलंगाना और आंध्र कैडर के 7 IAS अधिकारियों को राहत देने से इंकार कर दिया है।
केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT), हैदराबाद ने 7 IAS अधिकारियों को राहत देने से इनकार कर दिया है जिन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना कैडर में उनके आवंटन पर कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) के आदेश को चुनौती दी थी।
ये अधिकारी हैं:
ए वाणी प्रसाद (IAS: 1995: AP) , वकाती करुणा (IAS: 2004: AP), डी. रोनाल्ड रोज़ (IAS: 2006: AP) और आम्रपाली काटा (IAS: 2010: AP) को आंध्र प्रदेश कैडर आवंटित किया गया, जबकि सी हरि किरण, लोथेटी शिव शंकर और जी सृजना को तेलंगाना सौंपा गया। चारों अधिकारी- वाणी प्रसाद, वकाती करुणा, रोनाल्ड रोज़ और आम्रपाली काटा तेलंगाना में ही बने रहना चाहते थे।
न्यायाधिकरण की न्यायिक सदस्य लता बसवराज पटने और शालिनी मिश्रा (प्रशासनिक) वाली पीठ ने कहा कि वह मामले की विस्तार से सुनवाई करेगी और अंतिम फैसला सुनाएगी, जबकि अधिकारियों के वकीलों ने स्थगन आदेश का अनुरोध किया।
अधिकारियों को बुधवार तक संबंधित राज्य कैडर में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए है। पीठ ने DOPT को अधिकारियों की निवास स्थिति, अधिकारियों की अदला-बदली और आरक्षण के नियमों को तय करने वाले मापदंडों से संबंधित विशिष्ट स्पष्टीकरण वाला एक विस्तृत जवाबी हलफनामा दाखिल करने के निर्देश भी दिए है।