CATC Training Camp of NCC : म.प्र.बटालियन एनसीसी का सीएटीसी कैम्प शिविर 29 मई से प्रारंभ!

381

CATC Training Camp of NCC : म.प्र.बटालियन एनसीसी का सीएटीसी कैम्प शिविर 29 मई से प्रारंभ!

डॉ दिनेश चौबे की रिपोर्ट!

Ujjain : म.प्र. एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, स्कूल आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में 29 मई से प्रारम्भ होकर 7 जून तक चलेगा।

कैम्प कमांडेट लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव थापा ने बताया कि इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण में विभिन्न 15 शैक्षणिक संस्थानों के 500 से अधिक छात्र सैनिक सम्मिलित होंगे। शिविर के अन्तर्गत विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर के कैडेटों को साइबर सिक्यूरिटी, स्वच्छता, ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, अग्निशमन एवं आकस्मिक चिकित्सा इत्यादि विषयों का प्रमुख रूप से प्रशिक्षण दिया जायेगा।

शिविर में 7 एसोसिएट एनसीसी आफिसर, 1 केयरटेकर, 7 पीआई एवं 10 सिविल स्टाफ प्रशिक्षण देंगे तथा समय-समय पर एसडीआरएफ, स्टेट साइबर सेल एवं अन्य संस्थानों के प्रशिक्षकों द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।