Cattle Smuggler Caught : 4 वर्षों से फरार गौवंश वध के लिए तस्करी करने वाला आरोपी पकड़ाया, 1 आरोपी फरार!

1566

Cattle Smuggler Caught : 4 वर्षों से फरार गौवंश वध के लिए तस्करी करने वाला आरोपी पकड़ाया, 1 आरोपी फरार!

Ratlam : रतलाम पुलिस ने वर्षों से गौवंश वध की तस्करी करने वाला फरार आरोपी को पकड़ा है। हालांकि इस मामले में 1 आरोपी अभी भी फरार है।

शहर की जावरा-लेबड फोरलेन स्थित सेजावता फंटे पर 13 फरवरी 2019 को गोसेवक ने संदेह होने पर 1 ट्रक क्रमांक RJ-09-GA- 3234 को रोका था, जिसके ड्रायवर व क्लीनर ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकले थे। मामले में गोसेवक पवन मीणा ने थाने पर सूचना दी थी।

इस पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और ट्रक की तलाशी ली गई थी, ट्रक में गौवंश वध के लिए लें जाए जा रहें थे, जो ट्रक में 2 पार्टिशन में ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे और भूख-प्यास से तड़प रहे थे।

WhatsApp Image 2023 12 19 at 17.40.21

पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई तो अलग-अलग नंबरों की 2 प्लेट दस्तावेजों सहित मिली थी। पुलिस ने फरियादी पवन की रिपोर्ट पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 04/2019 धारा 4,6,9 मप्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 11 पशु क्रुरता अधिनियम एवं 420,482, 429 भादवि 66/192 एमव्ही एक्ट का अपराध दर्ज किया था।

टीम 4 वर्षों से फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। सुराग मिलने पर आरोपी सलीम पिता कासम अब्दुल्ला मुसलमान (44) निवासी मस्जिद के पास सीमेंट फैक्ट्री चंदेरिया थाना चंदेरिया जिला चित्तौड़गढ़ (राज) को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर नाहरगढ मंदसौर से ट्रक में गौवंश को भरकर कानवन-धार की और 2-जनवरी-2019 को जा रहे थे, रास्ते में रतलाम में सेजावता स्थित फंटे पर कुछ लोगों ने मेरे ट्रक को रूकवा दिया था। मैं और मेरा साथी लियाकत गौवंश से भरे ट्रक को छोडकर भाग गए थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया हैं तथा फरार आरोपी लियाकत निवासी मंदसौर की तलाश में जुटी हैं।

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक ध्यान सिंह सोलंकी, सउनि अजमेर सिंह भूरिया, आरक्षक वीरेन्द्र सिंह एवं सायबर सेल टीम की आरोपी को पकड़ने मे सराहनीय भूमिका रही।