Caught 3 Dacoits : डकैती से पहले पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ा

बदमाशों से चोरी की तीन बाइक और हथियार बरामद

533
Blackmail

Indore : लसूड़िया पुलिस ने तीन बदमाशों को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्त में लिया है। आरोपियों के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल सहित, चाकू, टामी तथा लाल मिर्च पाउडर जब्त किए गए हैं।

पूछताछ में इन्होंने कबूला कि कॉलोनी के घरों पर वारदात करने की योजना थी। वहीं तेजाजी नगर पुलिस ने भी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए आरोपियों को गिरफ्त में लिया।

पुलिस को रात करीब 11.20 बजे सूचना मिली कि गजेंद्र नगर बायपास के पास खाली मैदान में बाग टांडा क्षेत्र निवासी बदमाश ओमेक्स सिटी वन में स्थित किसी मकान में डाका डालने की योजना बना रहे है। सभी बदमाश हथियार सहित है व बैठकर नशा कर रहे हैं। इन सभी के पास चोरी की गाड़ियां भी है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी संतोष दूधी द्वारा गठित टीम ने गजेंद्र नगर बायपास रोड के पास स्थित खाली मैदान से दबिश देकर 3 बदमाशों को चोरी की तीन मोटरसाइकिल अवैध चाकू, टामी जैसे खतरनाक हथियार सहित पकड़ा।

पकड़ाए आरोपियों में महेश पिता नाहर सिंह चौहान, महेश पिता प्यार सिंह जमरे तथा धन्ना लाल पिता कनार सिंह चौहान शामिल हैं। इनसे मौके पर अवैध हथियारों व तीन चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। शेष दो आरोपी केरम पिता गुलसिंह डावर और मुकेश पिता कंवर सिंह डावर मौका पाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में लसूड़िया क्षेत्र में बाईपास के पास स्थित कई कॉलोनियों में नकबजनी करना बताया। इस संबंध में जांच की जा रही है। आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।

संदिग्धों को पकड़ा

इसी प्रकार तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि सूचना पर स्काय लाईन होटल के पास वाले रास्ते बायपास रोड पर छापामार कार्रवाई की गई। यहां एक बोलेरो में संदिग्ध अवस्था में बैठे हैं बदमाशों को पकड़ा।

उन्होंने अपना नाम मुकेश उर्फ अश्विन भूरिया पिता बिजू भूरिया, कैलाश रावत पिता थाउ सिंह रावत, मोहन मंडलोई पिता रमेश मंडलोई, राकेश चौहान पिता रमेश चौहान और भारत उर्फ सुनील रावत पिता गमर सिंह रावत बताए।

इनके पास से एक खटकेदार चाकू, एक फालिया, दो टामी और एक पिस्टल मय जिन्दा कारतूस, एक बैग में इलेक्ट्रानिक सामान और बोलेरो वाहन जब्त की गई। इनके खिलाफ धारा 399, 402 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।