Caught Before Fleeing Abroad : कार से 2 को रौंदने वाला पकड़ाया, विदेश भागने की कोशिश सफल नहीं!

राजनीतिक दबाव के आगे नहीं झुकी पुलिस, तुकोगंज पुलिस को बड़ी सफलता!

960

Caught Before Fleeing Abroad : कार से 2 को रौंदने वाला पकड़ाया, विदेश भागने की कोशिश सफल नहीं!

 

Indore : राणी सती गेट के पास यशवंत निवास रोड पर दो दिन पहले एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमे एक्टिवा सवार दो लोगों मौत हो गई थी। इसमें एक वृद्ध और दूसरा 4 साल का बच्चा था। इन्हें एक बड़े बिल्डर की पार्टी से देर रात शराब पीकर लौट रहे अजीत लालवानी ने अपनी कार से रौंद दिया। उसने एक्टिवा को कार से इतनी जोरदार टक्कर मारी थी कि एक्टिवा पर सवार व्यक्ति और उसके भाई के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी।

IMG 20230502 WA0036

पुलिस ने आरोपी कार चालक अजीत लालवानी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शराब कारोबारी है, जो हादसे के बाद विदेश भागने की फिराक में था। इस मामले पर जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। इस बीच सूचना मिली कि अजीत लालवानी देश छोड़कर बाहर जा सकता है।

खबर थी कि अजीत रसूखदार है और इस कारण से वह देश छोड़ सकता है। जिसके चलते पुलिस ने उसे उज्जैन के फ्रीगंज चौराहे से सोमवार देर रात करीब 2 बजे गिरफ्तार कर लिया। जबकि घटना के बाद आरोपी के दुबई भागने की अफवाहें भी तेजी से उड़ी थी।