Caught Cannabis, But Hid Quantity : जब्त अवैध भांग की मात्रा आबकारी विभाग छुपा क्यों रहा!
इंदौर से गोविंद राठौर की रिपोर्ट
Indore : आबकारी विभाग ने अवैध भांग के खिलाफ दो दिन में अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। विभाग ने पहले दिन सिर्फ एक कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। बड़ी कार्रवाई जो मोरसली गली में की गई, उसे छुपा लिया गया। बाद में एक युवक ने अधिकारियों से इस कार्रवाई के बारे में जानकारी लेना चाही तो अधिकारी टालने की कोशिश करने लगे। युवक ने बताया कि दूसरी बड़ी कार्रवाई से संबंधित वीडियो उसके पास हैं, तो आबकारी विभाग ने तुरत-फुरत में दूसरी कार्रवाई का अलग से प्रेस नोट जारी कर दिया। लेकिन, इसमें जब्त की गई क्विंटलों अवैध भांग को मात्र कुछ किलो में समेट दिया।
जानकारी के अनुसार विभाग ने इंदिरा नगर रामबाग, बड़े गणपति आदि क्षेत्रों में कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में अवैध गीली और सूखी भांग जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए। इसमें जब्त की गई अवैध भांग और अन्य सामानों के बारे में जानकारी दी। जब्त अवैध भांग और अन्य मशीन वगैरह की कीमत का भी खुलासा कर दिया गया।
उधर, दूसरी तरफ आबकारी विभाग ने ही मोरसली गली में अवैध भांग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। करीब 8 से 10 क्विंटल अवैध भांग जब्त की। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार यहां से अन्य सामग्री जिसमें भांग पीसने की मशीन आदि भी जब्त की गई। लेकिन, इतनी बड़ी कार्रवाई को विभाग ने छुपाने की कोशिश की। यह कार्रवाई किसने की, विभाग ने उसका नाम तक उजागर नहीं किया न उस भांग घोटा दुकान का नाम बताया जहां कार्रवाई कर क्विंटलों अवैध भांग जब्त की गई।
शहर के एक जागरुक युवक ने विभागीय उच्च अधिकारियों को फोन लगाकर इस कार्रवाई के बारे में जानकारी लेना चाही, तो अधिकारी टालने की कोशिश करने लगे। उसने जब अधिकारियों को बताया कि इस कार्रवाई उसके पास वीडियो भी है, तो अधिकारियों ने दूसरे दिन अलग प्रेस नोट जारी करके मोरसली गली में की गई कार्रवाई की जानकारी दी।
हालांकि इसमें अधिकारियों ने मामले को काफी छोटा करके बताया। सूत्रों के अनुसार मोरसली गली से करीब 8 से 10 क्विंटल अवैध भांग जब्त की, लेकिन विभागीय जानकारी अनुसार मात्र 610 किलो भांग पत्ती और मात्र 5 किलो गीली भांग जब्त होना बताया। अब यह प्रश्न सामने आता है कि जब अलग-अलग जगह बड़ी कार्रवाई की गई, तो आबकारी अधिकारियों ने मोरसली गली में की गई कार्रवाई को छुपाने की कोशिश क्यों की।
आबकारी विभाग के कंट्रोलर राजीव मुदगल का कहना है कि पहली कार्रवाई न्यायालयीन प्रकरण है, वहीं मोरसली गली में की गई कार्रवाई लाइसेंस शर्तों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई है। इसलिए दो प्रेस-नोट जारी किए गए।
क्राइम ब्रांच ने भी पकड़ी अवैध मुनक्का फैक्ट्री
क्राइम ब्रांच ने भी अवैध भांग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विश्वकर्मा नगर झोपड़पट्टी के सामने अवैध भांग फैक्ट्री पकड़ी। अधिकारियों के अनुसार ये अवैध भांग की फैक्ट्री अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर में संचालित हो रही थी। क्राइम ब्रांच ने यहां से 8 क्विंटल अवैध भांग पकड़ी। साथ ही अवैध रूप से तैयार तरंग भांग गोलियां भी जब्त की। इन गोलियों को पैक करने की मशीनें भी जब्त की गई। बताया जा रहा है कि ये फैक्ट्री गोपाल धनोतिया निवासी लोधीपुर की है। इसके यहां अवैध भांग के खिलाफ यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।