Caught Gambling : जुआ खेलते हुए 7 जुआरी पकड़ाए, 30750 रुपए जप्त! 

1981

Caught Gambling : जुआ खेलते हुए 7 जुआरी पकड़ाए, 30750 रुपए जप्त! 

 

Ratlam : शहर के डीडी नगर थाना प्रभारी रविन्द्र दंडोतिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सांई रेसीडेंसी में किसी सुनील अग्रवाल नाम के व्यक्ति के मकान में कुछ लोग जुआ खेल रहें हैं।

 

सूचना पर थाना प्रभारी रविन्द्र दंडोतीया के नेतृत्व में पुलिस ने शहर की कॉलोनी साई रेसिडेंसी स्थित चल रहें जुए के अड्डे पर दबिश दी तो वहां जुआ खेलते 7 आरोपीयों को पुलिस ने पकड़ा यह मकान सुनील अग्रवाल नाम के व्यक्ति का हैं।

 

पुलिस ने मौके से 104 ताश के पत्ते और 30750 रुपए जब्त किए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 652/2024 धारा 3/4 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं।

*पकड़ाए आरोपियों के नाम!*

1.जितेन्द्र (47) पिता शिवनारायण चौरसिया निवासी अम्बिका नगर!

2.ओमप्रकाश (60) पिता भंवरलाल सोनी निवासी दीनदयाल नगर!

3.रईस खान (33) पिता सलीम खान निवासी उकाला रोड!

4.राजकुमार (57) पिता बाबुलाल जैन निवासी कोठारीवास!

5.गजराज (45) पिता सोहन सिंह सोलंकी निवासी अमृतसागर तालाब !

6.शैलेन्द्र (55) पिता शान्तिलाल नागौरी निवासी तेजानगर!

7.गणपत (59) पिता मदनलाल जी बघेरवानी निवासी रामगढ़ चोमुखीपुल!

8.सुनील अग्रवाल (फरार आरोपी)

सभी रतलाम के निवासी हैं। आरोपियों को पकड़ने में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविन्द्र डंडोतिया, नरेश बाबु, अर्चना, मकन, बिलर सिंह, दीपक, कैलाशी कटारा, बंकट शर्मा का योगदान रहा।