Caught Ganja : तीन लाख से ज्यादा का गांजा पकड़ा, दो गिरफ्तार

399

*मनावर से स्वप्निल शर्मा*

Manawar (Dhar) : पुलिस को दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर गांजे की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता मिली। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 लाख 30 हजार रुपए बताई गई है। आरोपियों से जब्त बाइक की कीमत करीब 50 हजार रुपए है। इस संबंध में पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस SDOP धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय, सिंघाना चौकी प्रभारी नारायण सिंह कटारा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम खंडलाई से एक बाइक पर दो व्यक्ति सोहन पिता शिवा नर्गेश निवासी खंडलाई और मुकेश पिता जसलिया मंडलोई निवासी झेगदा को अपने साथ 3 प्लास्टिक की सफेद थैलियों में गांजा भरकर खंडलाई से काबरवा की और किसी अन्य व्यक्ति को गाजा देने जाने वाले है।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई के लिए चौकी प्रभारी नारायण सिंह कटारा अपनी टीम के साथ सोनगांव फाटे के ग्राम पिपली पहुंचे। कुछ देर बाद दो व्यक्ति अपनी बाइक पर तीन प्लास्टिक की सफेद थैलियां लेकर आते दिखाई दिए। जिसमें एक व्यक्ति बाइक चला रहा था तथा दूसरा व्यक्ति प्लास्टिक की तीनों थैलियों को लेकर बैठा था। जो पुलिस को अपनी और आते देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्लास्टिक की थैलियों की जांच करने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। गांजे का कुल वजन 22 किलोग्राम था। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 3 लाख 30 हजार रुपए का होना बताया गया है। पुलिस ने आरोपीगण सोहन पिता शिवा नर्गेश व मुकेश पिता जसलिया मंडलोई को बाईक के साथ गिरफ्तार किया।