उज्जैन गम्भीर नदी से अवैध रेत खनन करते पकड़ा ,दो नाव जप्त

573

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में 15 अप्रैल को ग्राम खड़ोतिया तहसील बड़नगर स्थित गंभीर नदी नलवा पुल से 200 मीटर दुरी पर खनिज रेत का अवैध उत्खनन की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए 2 नाव पायी गयी। खनिज निरी.आलोक अग्रवाल द्वारा दोनों नाव जप्त की गई ।नाव पर दो मजदूर उपस्थित मिले जिसमे एक भूपेंद्र कुमार पिता परमेस्वर प्रसाद निवासी गाँधीग्राम तहसील जैदपुर जिला बारबंकी (उत्तर प्रदेश) नाव चालक एवं राहुल पिता भेरूलाल बाछड़ा निवासी अम्बोदिया डैम जिला उज्जैन है । उक्त हेल्पर से पूछताछ करने पर नाव महेंद्र छाड़िया निवासी अम्बोदिया डैम की बताई गयी। दोनों नाव को मौके पर जप्त कर आगामी कार्यवाही एवं कलेक्टर के आदेश तक पुलिस थाना भैरवगढ़ की सुपुरुद्गगी में रखा गया । खनिज अधिकारी श्री पटेल ने बताया उक्त कार्यवाही के समय खनिज विभाग उज्जैन दल द्वारा की गई ।