Caught Smuggling Gems : एयरपोर्ट पर रत्नों की तस्करी करते पकड़ा, गोपनीय सूचना पर DRI की कार्रवाई!

मुंबई से सोना और भोपाल चांदी लाते कार्यवाही, दो लोगों को पकड़ा! 

793

Caught Smuggling Gems : एयरपोर्ट पर रत्नों की तस्करी करते पकड़ा, गोपनीय सूचना पर DRI की कार्रवाई!

Indore : इंदौर एयरपोर्ट पर डॉयरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने पहली बार हीरे-रूबी और अन्य कीमती रत्नों की तस्करी का मामला पकड़ा है। तीन दिन में लगातार तीन कार्रवाई में डीआरआई ने 700 से ज्यादा रत्न, 2.2 किलो सोना और 43 किलो ज्यादा चांदी पकड़ी। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। जबकि, कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

गोपनीय सूचना के आधार पर डीआरआई इंदौर की झोनल यूनिट ने देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर कार्रवाई की। 4 जून को शारजाह से आई उड़ान के एक यात्री के पास से 40 प्राकृतिक हीरे, 669 रूबी (माणिक), एक पन्ना और एक सफायर (नीलम) जब्त किए गए। यात्री बिना घोषित किए व ड्यूटी चुकाए रत्नों को विदेश से ला रहा था। प्राकृतिक हीरे व रत्नों पर कीमत के लगभग 5% ड्यूटी लागू होती है। डीआरआई ने कार्रवाई करते हुए रत्नों को जब्त कर लिया।

सोना और चांदी बरामद की

इस बीच डीआरआई ने दूसरी कार्रवाई गुरुवार-शुक्रवार को करते हुए ढाई किलो से ज्यादा सोना बरामद किया। सड़क मार्ग के विदेशी मूल का व्यक्ति सोना तस्करी कर इंदौर ला रहा था। गुरुवार रात डीआरआई की टीम महाराष्ट्र से इंदौर आने वाले रास्तों पर तैनात की गई। शक और सूचना के आधार पर एक कार को रुकवाकर उसकी जांच की गई। कार में फ्लोर के नीचे छुपाकर बने खोखले हिस्से में से 2.253 किलो सोने के बिस्किट बरामद किए गए। सोने की कीमत 1.63 करोड़ आंकी गई है।

मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। डीआरआई इंदौर की टीम ने भोपाल के पास भी कार्रवाई की ओर कोटा की ओर से आ रही एक कार से 43.8 किलो चांदी की ईंटे बरामद की। चांदी भी विदेश से तस्करी कर भारत में खपाने के लिए पहुंचाई गई थी। चांदी की कीमत 40.3 लाख आंकी गई है।