Caught Taking Bribe of Rs 80000 : ‘बेसकॉम’ का अधिकारी को 80 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा 

नए बिजली कनेक्शन के लिए यह राशि मांगी गई थी, जो बरामद हुई!

1221

Caught Taking Bribe of Rs 80000 : ‘बेसकॉम’ का अधिकारी को 80 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा 

 

Bengluru : लोकायुक्त ने बेसकॉम (Bangalore electricity supply company limited) के सहायक अभियंता नवीन कुमार को 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। नवीन के पास से ये राशि बरामद भी कर ली गई। ये कार्रवाई चंदन कुमार की शिकायत के बाद हुई। जिसमें आरोप लगाया गया था कि नवीन कुमार ने हेगड़े नगर में उसके घर के लिए नए बिजली कनेक्शन को मंजूरी देने के लिए 80 हजार रुपए की मांग की थी।

IMG 20240126 WA0198

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को नागवारा डिवीजन के एक बेसकॉम सहायक अभियंता नवीन कुमार को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी चंदन कुमार की शिकायत के बाद हुई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि नवीन ने हेगड़े नगर में उसके घर के लिए नए बिजली आपूर्ति कनेक्शन को मंजूरी देने के लिए इस राशि की मांग की थी।

बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने कहा कि उन्होंने नवीन को चंदन से 80 हजार रुपए लेते हुए पकड़ा। बयान में कहा गया है कि बेसकॉम अधिकारी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।