Indore : पुलिस ने रावजी बाजार क्षेत्र के जिला बदर बदमाश को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। इस बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं में 28 अपराध दर्ज हैं। इस बदमाश की अपराधिक प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त ने इसे सालभर के लिए इंदौर जिले की राजस्व सीमा से जिला बदर किया था।
अपराधों में लिप्त बदमाशों की धरपकड़ के बारे में पंढरीनाथ थाना पुलिस को प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसके तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक जिला बदर बदमाश को अवैध हथियार के साथ पकड़ा। क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए थाना प्रभारी सतीश पटेल के दिशा निर्देशन में शनिवार की दरमियानी रात को अंनत चतुर्दर्शी इंतजाम के दौरान पंढरीनाथ के उपनिरीक्षक मनोहर सिंह राह चलते व्यक्ति ने सूचना दी कि नंदलालपुरा चौराहे के पास एक व्यक्ति सफेद शर्ट व भूरे रंग की पेंट पहने है, जिसकी हल्की दाढ़ी है, वह दाहिने हाथ मे चाकू लेकर खड़ा है, जो आने जाने वाले व्यक्तियों को डरा धमका रहा है। इस पर कार्यवाही करते हुए बताए स्थान पर दबिश दी गई। पुलिस ने उक्त युवक को पकड़ा। उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गौरव भाट पिता बाबू सिंह भाट बताया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक स्प्रिंगदार चाकू जब्त किया।
जानकारी निकालते पता चला कि बदमाश थाना रावजी बाजार का लिस्टेड बदमाश है। उसके विरुद्ध हत्या का प्रयास, छेड़खानी, मारपीट, अवैध हथियार रखना, अवैध वसूली, अवैध शराब बेचने जैसे 28 अपराध विभिन्न थानों पर पंजीबद्ध है। इस बदमाश की आपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त के आदेश पर इसे इंदौर और सीमावर्ती जिलों से 24 मार्च 22 से एक वर्ष की काल अवधि के लिए जिला बदर किया गया था। लेकिन, बदमाश वाला जिला बदर अवधि का उल्लंघन कर थाना पंढरीनाथ क्षेत्र में हथियार के साथ घूमता पाया गया।
पुलिस ने आर्म्स एक्ट एवं राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बदमाश को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। अनंत चतुर्थी की भीड़ के बावजूद इस बदमाश को पकड़ पाना पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है। इस कार्रवाई थाना प्रभारी पंढरीनाथ निरीक्षक सतीश पटेल, उप निरीक्षक मनोहर सिंह, प्रधान आरक्षक हरिनारायण, आरक्षक प्रतिपाल सिंह और जितेंद्र यादव का सराहनीय योगदान रहा।