Caught The Gambler : होटल में जुआ खेलते 9 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे!

818

Caught The Gambler : होटल में जुआ खेलते 9 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे!

 

Ratlam : शहर की प्रसिद्ध होटल समता सागर में बीती रात एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने दबिश देकर 9 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा इन जुआरियों से पुलिस ने 1 लाख 40 हजार 120 रुपए सहित बड़ी संख्या में ताश की गड्डियों को जप्त किया है।

पुलिस को मुखबिर से मिली सुचना पर सोमवार, मंगलवार की दरमियानी रात 11 बजे शहर की होटल समता सागर के रुम नम्बर 336 में दबिश देकर जुआरी गौरव पिता सुरेश चंद्र परमार, आशीष पिता मनोहर लाल जैन, कासिम पिता आबीद रंगवाला, आशीष पिता रामनाथ शिवहरे, आनन्द पिता मांगीलाल सोनी, इरफान पिता युसूफ खान, मनजीत पिता आजाद जैन, आकाश पिता जगदीश रावत तथा अंकित पिता शांतिलाल जैन को पकड़ा जिनमें से अधिकतर जुआरी शराब के नशे में धुत थे। पुलिस ने सभी जुआरियों के विरुद्ध जुआ एक्ट में अपराध दर्ज किया हैं।